आ गया `Baap Of All Film` एक ही फिल्म में सनी, संजय, मिथुन और जैकी आएंगे नजर
Nov 09, 2022, 16:33 PM IST
Baap Of All Film First Look: दर्शक 80 के दशक के सुपरस्टार को फिरसे एक साथ देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि अभिनेता सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ एक एक्शन थ्रिलर के लिए फिर से एक साथ आने वाले हैं. 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता 'बाप' नामक फिल्म के लिए साथ आये हैं. आज मेकर्स ने फिल्म से फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. फिल्म के लुक में चारों एक साथ पोज देते हुए एक तस्वीर साझा किया, वहीं तस्वीर जारी कर संजय दत्त ने लिखा, "#BaapOfAllFilms. शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल". फर्स्ट लुक में चारों कैमरे की तरफ इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती लैदर की जैकेट के साथ स्काउट की टोपी और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. वहीं सनी देओल लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और ऑरेंज जेल की वर्दी में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को जैकेट और टी-शर्ट लुक में जलवा बिखेरते देखा जा सकता है.