बाबू लाल मरांडी और रघुवर दास की शिकायतों के बाद सोरेन सरकार पर मंडराने लगा है खतरा
Aug 27, 2022, 23:53 PM IST
बाबू लाल मरांडी और रघुवर दास की शिकायतों के बाद झारखण्ड की सोरेन सरकार पर ख़तरा मंडराने लगा है , यूँ तो हेमंत सोरेन पर आरोप पहली दृष्टि में सही हैं ऑफ़िस ऑफ़ प्रोफ़िट मामले में फ़सने के बाद हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है जिसकी वजह से उनका cm बने रहना कठिन है , लेकिन चुनाव लड़ने पर रोक नहीं है , फिर भी झारखण्ड की राह बिहार की तरफ़ बढ़ रही है , ऐसा माना जा रहा है की लालू की तरह ही सोरेन भी अपनी पत्नी को CM बना सकते है