Bagaha Bridge: बगहा को मिली सरकारी चचरी पुल की सौगात, लोगों ने उठाए सवाल
Bagaha Bridge: बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है. दरअसल, यूपी-बिहार को जोड़ने वाली अर्जुनही नदी घाट पर विभाग द्वारा अस्थाई चचरी पुल बनाया गया है. ताकि यूपी बिहार के लोगों को आने जाने में दिक्कत ना हो. लिहाजा इस पुल से बाइक सवार, पैदल और साइकिल से आने जाने वालों को सहूलियत हो रही है. तभी तो यह पहला सरकारी चचरी पुल आज सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक तो आपने सिस्टम की बेरुखी और लाचारी के चलते ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से बनने वाले चचरी पुल देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको बिहार का पहला सरकारी चचरी पुल दिखा रहे हैं. देखें वीडियो.