डबल मर्डर से थर्राया बगहा, प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की आशंका
बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में प्रेमी प्रेमिका का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, हालांकि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि मुन्ना और मधु के बीच तकरीबन दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक मधु का पति बाहर मजदूरी करता है. इसी बीच गुरुवार की देर रात प्रेमिका मधु के घर प्रेमी मुन्ना राम उससे मिलने पहुंचा था.