Bagaha News: क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह खर्राटे मारते नजर आए टीचर, वीडियो वायरल
Aug 18, 2023, 19:11 PM IST
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो वायरल हो रहा है. टीचर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह खर्राटे मारते नजर आ रहे हैं. टीचर के कुर्सी पर सोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.शिक्षक सुशील निराला इसे पुराना वीडियो बता रहे हैं जिस वक्त उनकी तबियत बिगड़ गई थी लिहाजा झप्पी लेने के दौरान किसी छात्र ने वीडियो बना दिया जो अब वायरल हो रहा है.