Bihar Flood: गंडक बराज से छोड़ा गया 2.15 लाख क्यूसेक पानी, 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी
Aug 08, 2023, 23:18 PM IST
Bihar Flood: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर गंडक बराज से 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, सभी 36 गेट खोलकर बांधों की लगातार निगरानी की जा रही है, नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश के कारण उफान के बाद दियारावर्ती इलाकों में तेजी से फैल रहा है. दरअसल, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर गंडक बराज से नदी के डाउन स्ट्रीम में 2 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद जलजमाव के कारण गंडक नदी उफान पर है और नदी किनारे के लोग परेशान हैं. बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं.