बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Jan 16, 2023, 22:55 PM IST
Viral Video : बागेश्वर धाम महाराज के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नागपुर में कथित तौर पर हुए चैलेंज के बाद से धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए है. सोमवार को हुई एक प्रेस वार्ता में नागपुर चैलेंज के बारे में सवाल पूछे जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बयान दे दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं कुछ प्रमुख लोगों ने यह तक कह दिया कि यह कैसे महाराज या संत हैं जो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.