जानिए कौन है बाहुबली आनंद मोहन जिसकी हनक का दबदबा बिहार की हुकूमत में भी चलता था, देखें खास रिपोर्ट
Apr 27, 2023, 11:22 AM IST
आनंद मोहन को आखिरकार रिहा करने कजे आदेश आ गए. 26 अप्रैल को आनंद मोहन पैरोल से वापस सहरसा जेल लौटेंगे. उसके बाद उनकी रिहाई हो जायेगी . पर आनंद मोहन की रिहाइ को लेकर नीतीश कुमार इतने जल्दी में क्यों थे. नीतीश सरकार आनंद मोहन को जेल से रिहा करने के लिए इतनी हड़बड़ी में क्यों थी? और इसके सियासी समीकरण क्या हैं? जानिए इस पूरी रिपोर्ट में.