Bihar Balu Mitra Portal: अब पिज्जा मंगाने जितना आसान होगा बालू मंगाना, सरकार कराएगी होम डिलीवरी
Bihar Balu Mitra Portal: अगर आप घर बनाने के लिए बालू की किल्लत और उसकी महंगाई को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. बिहार सरकार बालू माफिया से लोगों को राहत देने के लिए होम डिलीवरी व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया है. अब आप घर बैठे मोबाइल पर बालू का आर्डर कर सकते हैं. आपके आर्डर करने के बाद बालू की होम डिलीवरी भी की जाएगी. बिहार सरकार के खान और भूतत्व विभाग की ओर से बालू मित्र पोर्टल बनाया जा रहा है. देखें वीडियो.