Bambiha vs Lawerence Bishnoi: SidhuMooseWala हत्याकांड में अब बंबीहा ग्रुप की एंट्री
May 31, 2022, 12:32 PM IST
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब बंबिहा ग्रुप की एंट्री सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला बांबिहा ग्रुप लेगा. सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की मांग करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सिद्धू मूसेवाला पर इस गैंग की मदद करने का आरोप लगा है.