Bangla sawan 2024: आज से बांग्ला सावन शुरू, हजारों कांवड़िया बैद्यनाथ धाम रवाना
Bhagalpur News: 22 जुलाई 2024 से विश्विप्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले आज से बांग्ला सावन की शुरुआत हो गई है. बंगाल ,झारखंड, उड़ीसा और छतीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम उत्तरवाहनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं. इनमें से कई कांवड़िया ढाई दिनों में जलार्पण करेंगे. तो कई कांवड़िया गुरु पूर्णिमा पर जलाभिषेक करेंगे. देखें वीडियो.