हाजीपुर में बैंक लूट की कोशिश...दो महिला सुरक्षाकर्मियों के सामने पस्त हुए बदमाश
Jan 19, 2023, 12:55 PM IST
वैशाली में दो महिला सुरक्षाकर्मीयों के सामने बदमाश पस्त हो गए, हथियारबंद तीन बदमाशों के लूट की कोशिश के दौरान महिला सुरक्षाकर्मी ने अपने बहादुरी और सूझ-बूझ के साथ बदमाशों का सामना किया और बदमाशों को पकड़ने में सफल रही, यह पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई, देखें पूरी ख़बर....