बैंक लूट LIVE: 4 मिनट 30 सेकेंड में लूट लिया बैंक
Jul 03, 2022, 09:11 AM IST
बिहार (Bihar) में बैंक अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट हो गया है. शनिवार को बेखौफ बैंक लुटेरों ने बेतिया में दिनदहाड़े हथियार के दम पर बैंक लूट (Bank Robbery LIVE) लिया. लुटेरों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से तीन लाख अस्सी हजार की लूट लिए. पूरी वारदात को सिर्फ 4 मिनट 30 में अंजाम दे दिया. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट वारदात (Bank Loot CCTV Video) कैद हो गई है.