Banka Viral Video: बाएं हाथ को काटकर दाएं हाथों में लेकर घूमता दिखा युवक, वीडियो वायरल
Sep 05, 2023, 14:03 PM IST
Banka Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान बांका जिले के फूलीडूमर प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के कैथा गांव निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है. जो अपने बाए हाथ को काटकर दाएं हाथ में लेकर घूमते देखा गया. उसके बाद कटे बाएं हाथ को गंगा में बहा देने बात कही जा रही है. जिसने भी यह दृश्य देखा वह दंग रह गया. आनन फानन में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. और रविवार को दोपहर घर से निकला था, वही इस घटना से परिजन सदमे में है.