बार बालाओं ने निजी कार्यक्रम में लगाए अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल
Nov 07, 2023, 08:27 AM IST
सोशल मीडिया पर बार बालाओं के अश्लील ठुमके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी के जालौन का बताया जा रहा है. जिसमें बार बालाएं जमकर अश्लील ठुमके लगा रही है. आपको बता दें कि ये कार्यक्रम बिना परमिशन के रात भर बजती रही और स्टेज पर अश्लीलता की गंगा बहती रही. बिना परमिशन के निजी प्रोग्राम में हो रहे अश्लील डांस. इस डांस के बारे में पुलिस को खबर तक नहीं लगी. हथियार लेकर बार बालाओं का डांस देखते दिखे कुछ दबंग.