Ram Mandir Pran Pratishtha: बाराबंकी PAC के जवानों ने `श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में` की धुन पर बजाया बैंड, देखें वीडियो
Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजने वाले हैं. ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. इसी बीच लता चौक पर बाराबंकी पीएसी जवानों ने 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' की धुन पर बैंड बजाया. देखें वीडियो.