Jharkhand Politics : खतरे में Basant Soren की विधायकी ?
Sep 11, 2022, 00:22 AM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले राजभवन में लंबित होने का बाद अब दुमका से जेएमएम विधायक बसंत सोरेन से जुड़े मामले को भी निर्वाचन आयोग ने राजभवन भेज दिया है. दोनों मामले राजभवन में होने के कारण एक बार फिर आम से लेकर खास तक सब की निगाहें राजभवन पर ही केंद्रित हो गया है, कि आखिर राजभवन से कब तक दोनों मामले सार्वजनिक होगें और आगे किए जायेगें तो क्या दोनों मामले की तस्वीर एक साथ ही साफ होगी.