Kurhani Up Chunav 2022: कुढ़नी की जंग...जीतेगा कौन ? | BJP Vs JDU
Dec 06, 2022, 00:11 AM IST
कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani Up Chunav 2022) के लिए शाम 6 बजे तक वोट डाले गए.कुढ़नी में बंपर वोटिंग हुई. अब 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वोटिंग के बाद अब सभी दलों के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं. कुढ़नी के मैदान में 13 प्रत्याशी हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला JDU बनाम BJP है.