हाईवे पर रहें सतर्क, गाड़ी रुकी तो फस्टैग खाते से उड़ जाएंगे पैसे, जानिए सच्चाई
Jun 25, 2022, 13:11 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा है. फास्टैग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने जवाब में वायरल वीडियो पर कमेंट किया.
NETC फास्टैग का लेनदेन केवल रजिस्टर्ड व्यापारी (टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटर) ही कर सकते हैं, जिन्हें उनकी जियो-लोकेशन से NPCI ने फास्टैग व्यवस्था में शामिल किया है। NETC FASTag पर कोई भी अनधिकृत डिवाइस ट्रांजैक्शन नहीं कर सकती है. फास्टैग पूरी तरह सुरक्षित है.
Zee Bihar Jharkhand भुगतान के संबंध में ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.