बांस की खेती शुरू कर बनें लखपति
Jun 01, 2022, 18:19 PM IST
बांस की खेती शुरू कर लखपति बनें. भारत बांस की खेती के मामले में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है. एक हेक्टेयर भूमि पर 1500 बांस के पौधे आसानी से लगाए जा सकते हैं. बांस की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार 120 रुपये प्रति पौधा देती है.