बेडरूम में रखेंगे ये सामान तो बिगड़ सकते हैं आपके संबंध
Sep 20, 2022, 16:55 PM IST
बेडरूम घर का वह हिस्सा होता है जहां इंसान अपनी दिन भर की थकान के बाद सुकून के कुछ पल महसूस करता है, लेकिन कई बार जाने-अनजाने में हम बेडरूम में कुछ ऐसे सामान रख देते हैं जिनकी वजह से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि बेडरूम में वास्तु दोष हो या कोई ऐसा सामान रखा हो जो वास्तु के अनुरूप नहीं है तो इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ सकती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम को शुक्र का स्थान माना गया है. वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में किसी देवी देवता या धार्मिक गुरु की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि बेडरूम में कोई भी धार्मिक किताब जैसे चालीसा या धर्म ग्रंथ नहीं रखना चाहिए.