Beer In Milk Van: बिहार में दूघ की गाड़ी से दारू की सप्लाई! 1182 लीटर बियर जब्त
May 31, 2023, 17:33 PM IST
कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो कम्पनी के 1182 लीटर बियर एक सुधा मिल्क वाहन टाटा सूमो के कन्टेनर से जब्त की है. वही सूमो वाहन चालक मौका पाकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बियर की खेप टाटा सूमो से जा रही है. सूचना के आधार पर लीची बगान तथा रिलायंस पेट्रोल पंप के बीचोबीच सूमो टाटा सुधा मिल्क संख्या बीआर 06 जी ए 7864 लगी हुई थी. पुलिस के द्वारा वाहन की जांच की तो पता चला कि वाहन के कंटेनर में शराब है.जब कन्टेनर को खुलवाया गया तो देखा कि कन्टेनर में भारी मात्रा में बीयर लदी थी. वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने दो कम्पनी बुडवाइज़र मैग्नम तथा हेयवार्ड्स के 1182 लीटर बियर जब्त की है.