Valentines Week: आशिकी में पड़ने से पहले बाबा कबीर से जान लीजिए क्या होता है प्यार?
Feb 10, 2023, 23:11 PM IST
valentine वीक का खुमार चढ़ा हुआ है.प्यार प्यार प्यार हो रहा है. लेकिन आज कल का प्यार भी रफ टफ हो चला है. जिस स्पीड से दो लोग एक दूसरे के करीब आते हैं, उससे दोगुनी स्पीड से निकल भी लेते हैं. बस छोड़ जाते हैं एक सवाल कि प्यार क्या होता है, कैसे होता है? इस सवाल का जवाब आपने बॉलीवुड में तो कई दफा सुना होगा लेकिन और पीछे चलिए, इतना कि जहां किसी पीपल के पेड़ तले बाबा कबीर कुछ बता रहे हैं. उनसे सुनिए कि वो प्यार की तमाम Situations पर क्या कह रहे हैं.