Biparjoy Storm: तूफान से पहले कच्छ के समुद्री तट पर छाई शांति, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ नजारा
Jun 14, 2023, 21:06 PM IST
बिपरजॉय तूफान से पलहे तबाही का नजारा साफ देखा जा सकता है. इसी बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें साफ तौर पर तबाही की दसतक देखी जा सकती है. वायरल वीडिया में ड्रोन कैमरे से कच्छ के समुद्री तट का नजारा कैद किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तूफान से पहले कच्छ के समुद्री तट पर पूरी तरह से शांति छाई हुई है.