Lok Sabha Election 2024 Begusarai Seat: बेगूसराय लोकसभा सीट पर Modi लहर में पहली बार खिला कमल, 2024 में कैसा है चुनावी समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Begusarai Seat: बेगूसराय लोकसभा सीट बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से एक है. इस लोकसभा सीट का इतिहास का काफी इतना दिलचस्प रहा है. खास बात है कि यह कि इस सीट पर मोदी लहर से पहले यानी कि 2014 से पहले कभी भी भाजपा का कब्जा नहीं था. बेगूसराय लोकसभा सीट पर पहली बार मोदी लहर में कमल खिला और इस सीट से भोला सिंह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. जिसके बाद 2019 के चुनाव में गिरिराज सिंह ने यहां अपना दम दिखाया. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज इस का सियासी समीकरण समझना बेहद जरूरी है. देखें वीडियो.