Begusarai News: जेल की रोटी लेकर कोर्ट पहुंचा कैदी... जज से कहा- इंसानों के खाने के लायक नहीं है
Jul 21, 2022, 00:22 AM IST
बेगूसराय (Begusarai News) में एक कैदी जेल में मिली रोटी लेकर बेगूसराय कोर्ट (Begusarai Court) पहुंच गया. कैदी ने जज के सामने ना केवल जेल के खानपान की पोल खोल दी, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया.