Bihar Police Viral Video: फायर नहीं, फ्लावर निकला बिहार पुलिस की राइफल, हो गई किरकिरी!
Begusarai Police Viral Video: बेगूसराय में एक बार फिर बिहार पुलिस की राइफल एन वक्त पर मिस फायर हो गईं. दरअसल, फायर के आदेश के बाद कातार में खड़े सिपाही ने फायर स्टार्ट किया, जिसमें 8 में से सात जवानों का फायर हुआ और एक जवान मिस फायर हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बेगूसराय जिले के रहने वाले और राजद के गार्जियन कहे जाने वाले 9 बार के विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव के निधन के बाद जब गंगा तट पर उन्हें सशस्त्र सलामी दी जा रही थी, उस वक्त बिहार पुलिस के आठ जवानों में से सात जवान ही फायर कर सके. जबकि एक जवान से फायर नहीं हो सका. जिसका वीडियो भी सामने आया है. देखें वीडियो.