Begusarai के लड़के Rituraj Chaudhary ने Google में ढूंढ निकाली गलती, कंपनी ने दिया इनाम
Feb 02, 2022, 15:00 PM IST
बिहार के बेगूसराय से एक लड़के ने गूगल को हिला कर रख दिया....लड़के ने गलती ढूंढ निकाली, गूगल ने गलती मानी....दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले और IIT मणिपुर से बीटेक कर रहे सेकेंड ईयर के छात्र ऋतुराज चौधरी ने गूगल में ऐसी गलती खोजी, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें अपने रिसर्चरिंग डिपार्टमेंट में शामिल कर लिया है.... ऋतुराज ने गूगल में एक साइट को ना सिर्फ हैक किया बल्कि इसकी सूचना गूगल को भी दी.... जिसके बाद कंपनी ने भी माना कि उनके साइट को हैक किया जा सकता है, जिसके बाद उन्होंने छात्र की काबिलियत को देखते हुए उन्हें अपने रिसर्चर में शामिल कर लिया....देखिए पूरी ख़बर