Congress विधायक कैश कांड मामले पर Bengal CID vs Delhi Police की नौबात
Aug 04, 2022, 05:55 AM IST
Jharkhand MLA Cash Case: झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से पश्चिम बंगाल में मिले भारी मात्रा में कैश को लेकर सीआईडी ने सिद्धार्थ मजूमदार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. सीआईडी का कहना है कि सिद्धार्थ मजूमदार वही शख्स है जिसने कथित तौर पर गुवाहाटी में वरिष्ठ भाजपा नेता और झारखंड के तीन गिरफ्तार कांग्रेस विधायकों के बीच बैठक करवाई थी. हेमंत सरकार को घेरने के लिये विधायकों को पैसा का ऑफर देने में मुख्य भूमिका इसी का है....देखिए पूरी ख़बर !