बंगाली अभिनेता ऐन्द्रिला शर्मा का 24 वर्ष की आयु में निधन
Nov 20, 2022, 16:00 PM IST
बंगाली अभिनेता एंड्रीला शर्मा का 24 साल की उम्र में कल रात हावड़ा के एक निजी अस्पताल में कई कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया. ब्रेन स्ट्रोक के कारण एक्ट्रेस के सिर में खून का थक्का जम गया था. जिसके बाद मंगलवार की रात उनका ऑपरेशन हुआ और तब से वह कोमा की स्थिति में वेंटीलेटर पर थी. इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने बताया कि एंड्रिला को ब्रेन हैमरेज हुआ था. वह कोमा में चली गई थी. उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था, लेकिन फिर उन्हें होश नहीं आया, रविवार को अस्पताल में अभिनेत्री की मौत हो गई. आपको बता दें कि पिछले 14 नवंबर से ऐन्द्रिला की तबीयत बिगड़ने लगी थी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, शनिवार (19 नवंबर) की रात को 10 कार्डियक अरेस्ट हुए थे, जिसे ऐन्द्रिला सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई.