बचपन का प्यार पाने के लिए लड़की ने भागकर की शादी, परिवार वालों ने पति पर किया अपहरण का केस
Oct 22, 2023, 20:55 PM IST
बेतिया से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आया है. जहां लड़की वीडियो में बता रही हैं कि मैं बचपन से उससे प्यार करता था, अब उससे मेरी शादी हो गई है. ये मेरा बचपन का प्यार था. मैं खुद भागकर अपने एक दोस्त के यहां गई और अपने प्रेमी से बात करके उसे बुलाया और शादी कर ली. ये सब मैंने अपनी मर्जी से किया है. मेरे परिवार वालों ने मेरे पति, मेरे दोस्त और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है, जो गलत है. गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. प्रेमी जोड़े ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. मामले में लड़की के पिता ने लड़के के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस बात का खंडन करने के लिए लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.