Bettiah News: चंद घंटों की बारिश ने खोली बेतिया नगर निगम की पोल, सड़क पर लगा तीन फीट पानी
Aug 09, 2023, 22:28 PM IST
बेतिया से बड़ी खबर है. थोड़ी सी बारिश के बाद पूरा बेतिया पानी-पानी हो गया है. बेतिया नगर निगम की पोल खुल गयी है. बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा सिकारिया का फोटो सेशन भी उजागर हो गया है. लालबाजार चौक, पावर हाउस, गौशाला रोड, सोयाबाबू चौक पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. आपको बता दें कि मेयर गरिमा शिकारिया हर दिन नाले की सफाई को लेकर अपना फोटो सेशन कराती हैं. बेतिया में जलजमाव न हो इसके लिए नगर निगम कई महीनों से अभियान चला रहा है. अब तक नगर निगम करोड़ों खर्च कर चुका है. लेकिन आधे घंटे की बारिश ने मेयर और नगर निगम की पोल खोल दी. यात्री इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार मानते हैं.