Bettiah News: ना बच्चे, ना स्कूल, झोपड़ी में जमीन पर बैठकर योगदान कर रही शिक्षिका
Fri, 17 Nov 2023-10:21 pm,
Bettiah School Viral Video: बेतिया से बड़ी खबर है जहां शिक्षा विभाग की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक नवनियुक्त स्कूल शिक्षिका झोपड़ी वाले स्कूल में योगदान देते नजर आ रही है. शिक्षिका ऐसे स्कूल में योगदान दे रही है जहां झोपड़ी है, बैठने के लिए कुर्सी नहीं है, पढ़ाने के लिए कोई क्लासरूम नहीं. शिक्षक जमीन पर बैठकर कागजों पर योगदान दे रहे हैं. यह वीडियो शिक्षा विभाग की पोल खोल रहा है कि बच्चों को पढ़ाने आये शिक्षकों को स्कूल के नाम पर एक झोपड़ी मिली है. यह वीडियो बैरिया ब्लॉक का है. वीडियो राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरही का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस स्कूल में एक भी बच्चा पढ़ने नहीं आता. महिला शिक्षिका पश्चिम चंपारण जिले के झोपड़ी वाले स्कूल में जॉइन करने पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो बैरिया प्रखंड के सूरजपुर पंचायत के गोबरही प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा.