Bettiah News: विवाहिता को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, ससुरालवाले कर रहे थे दहेज की मांग
Oct 15, 2023, 18:26 PM IST
Bettiah News: बेतिया से ये बड़ी खबर है, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह खबर है. परिवार के लोगों ने एक विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश की है. पीड़िता को उसके पति और ससुराल वालों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. नवविवाहिता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार कर रही हैं. घटना नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा गांव की है. जहां किरण कुमारी को उसके पति, सास और ननद ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. आपको बता दें कि पीड़िता किरण कुमारी की शादी नवंबर 2022 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ बड़ी धूमधाम से जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके ससुराल वाले हमेशा वॉशिंग मशीन, फ्रिज और 1 लाख रुपये दहेज की मांग करते थे. और इसके लिए उसे लगातार परेशान किया. 14/10/23 को पति जीतेन्द्र कुमार ने किरण के बच्चे को छिपा दिया, जिसके बाद बच्चे की मां किरण ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया, जिस पर उसके ससुराल वालों ने उससे कहा कि दहेज के साथ अपने परिवार वालों को बुलाओ, तभी बच्चा मिलेगा. . इस पर किरण ने अपनी मां को फोन कर जानकारी दी. सूचना पर किरन की मां और मौसी दोनों किरन की ससुराल पहुंच गईं. घर में बहस चल रही थी. मां और मौसी बच्चे की तलाश में बगल के घर में खोजबीन करने लगीं. तभी किरण के पति जीतेंद्र कुमार, उसकी सास और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उस पर पेट्रोल छिड़क दिया फिर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी गई, जिससे किरन चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग घर में घुस गए. बाहर से मां और मौसी भी घर पहुंच गईं, आग बुझाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. यह पूरी घटना किरण कुमारी के पूरे बयान में दर्ज है. जिस पर नौतन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में किरण के पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल, किरण जीएमसीएच बेतिया में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.