Bettiah News: फरार चल रहे वारंटियों के घर पुलिस ने डुगडूगी पिटवा उनके घरों पर चिपकाया इश्तेहार
Dec 06, 2023, 18:22 PM IST
खबर बेतिया से है जहां पुलिस ने चार फरार वारंटीयों के घरों पर डुगडूगी बजाकर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस गांव में बिगुल बजाते हुए पहुंची और सभी फरार आरोपियों के घरों पर पोस्टर चिपकाया. आपको बता दें कि मझौलिया थाना कांड संख्या 667/23 में बैठनिया गांव में तीन फरार अभियुक्तों के घर पर नोटिस चिपकाया गया, जबकि कांड संख्या 147/16 में एक बथना गांव में फरार अभियुक्त के घर पर नोटिस चिपकाया गया. पुलिस ने सभी के घरों पर पोस्टर चिपकाते हुए बताया कि अगर दस से पंद्रह दिनों के अंदर आरोपियों ने कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया, तो सभी के घरों की कुर्की कर ली जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई की चारों तरफ तारीफ हो रही है. ग्रामीण आरोपियों के परिजनों को भी समझा रहे हैं कि सभी लोग सरेंडर कर दें नहीं तो उनके घर जब्त कर लिये जायेंगे. एएसआइ बसंत कुमार व अनुज कुमार ने बताया कि अगर दस-पंद्रह दिनों के अंदर आरोपित सरेंडर नहीं करेंगे, तो सभी के घरों की कुर्की कर ली जायेगी.