Bettiah Police Viral Video: पुलिस ने छात्रों को दी तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल
Oct 31, 2023, 14:23 PM IST
Bettiah Police Viral Video: बेतिया पुलिस ने छात्रों को सरेआम तालिबानी सजा दी है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. दस स्कूली छात्रों को एक दूसरे का कान पकड़ा कर पुलिस ने उठक बैठक कराई है. बेतिया पुलिस की यह तस्वीर पुलिस महकमें पर सवाल खड़ा कर रही है. इस तस्वीर से पुलिस पर के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. यह तस्वीर बेतिया राजदेवड़ी फैंसी मेला की है, जंहा कुछ स्कूली छात्र मेला घूमने गए थे और वंहा छात्रों से झूला वालों से बकझक हो गई फिर सुचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को मेला में सरेआम सजा दी पुलिस ने तुगलकी फरमान जारी किया सभी छात्रों को एक दूसरे का कान पकड़ 50 बार उठक बैठक करने का आदेश जारी हुआ और मेले में हजारों की भीड़ में नबालिग बच्चों ने कान पकड़ उठक बैठक की यह सजा बेतिया के कालिबाग ओपी अंतर्गत 112 पुलिस बल ने दिया. नाबालिग छात्रों के साथ पुलिस का ऐसा बर्ताव पुलिस महकमे को शर्मसार कर रहा है.