Bhagalpur Lok Sabha: भागलपुर की जनता को चाहिए इन चीजों की गारंटी, जानें Ajay Mandal के काम से कितनी खुश है पब्लिक?
Bhagalpur Lok Sabha: भागलपुर लोकसभा सीट बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है. भागलपुर के मौजूदा सांसद अजय मंडल हैं. जबकि, इस बार भी यानी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अजय मंडल को ही एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ज़ी बिहार झारखंड ने वहां की जनता से बातचीत की है. भागलपुर की जनता ने किन चीजों पर गारंटी की मांग की है. देखिए इस वीडियो में.