Ajay Mandal VS Gopal Mandal: झारखंड से कौन सा बोतल आता है बिहार? अजय मंडल ने किया बड़ा खुलासा

शुभम राज Aug 28, 2024, 16:18 PM IST

Ajay Mandal VS Gopal Mandal: भागलपुर लोकसभा सीट से सांसद अजय मंडल ने अपने ही पार्टी के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, जेडीयू नेता गोपाल मंडल ने बीते दिनों अजय मंडल को काला नाग कहकर संबोधित किया था. जिसपर अजय मंडल ने पलटवार करते हुए कहा है... वो जो झारखंड से बोतल मंगा के पिते हैं ना... इसलिए उनकी बोली लड़खड़ा जाती है. वो कुछ बोलती नहीं हैं... लेकिन, बोतल वाला पानी पिने के बाद उनसे खुद बोला जाता है. अब सांसद महोदय कौन सा पानी और झारखंड के कौन से बोतल के बारे में बता रहे हैं.... ये तो हम आपको आगे बताएंगे... लेकिन उससे पहले जेडीयू विधायक और जेडीयू सांसद के बीच जारी जुबानी जंग के उस हिस्से को सुनिए.... जिसपर ये सवाल उठना लाजमी है कि आखिर झारखंड से कौन सा बोतल बिहार आता है. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link