Bhagalpur News: भागलपुर में डरा रही है कोसी, ग्रामीणों में डर कहीं उजर न जाये आशियाना
Jul 20, 2023, 18:17 PM IST
Bhagalpur News: भागलपुर में कोसी नदी उफान पर है. जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक के सिंहकुण्ड में तेजी से कटाव हो रहा है. कोसी नदी अपना किनारा काटने को आमादा है लगातार खेतीहर जमीन व रास्ता काटकर नदी में समा रहा है. दर्जनों मकान कोसी नदी के मुहाने पर है. ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. एकतरफ जहां जिला प्रशासन कटाव रोधी कार्य की बात करती है यहां ऐसा कोई काम ही नहीं हुआ. कोसी नदी के करंट से लगातार कटाव होता जा रहा है. ग्रामीण भयभीत है कि उनका आशियाना कहीं उजर न जाये. ग्राउंड ज़ीरो से जायजा लिया है हमारे संवाददाता अश्वनी ने.