Sultanganj Aguwani Ghat Ganga Bridge Collapse: नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट फिरसे हुआ ध्वस्त
Jun 04, 2023, 20:01 PM IST
Sultanganj-Aguwani bridge collapse Video : भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. सुल्तानगंज- अगुवानी पूल फिरसे ध्वस्त हो गया. सुल्तानगंज गंगा में चार पाया हुआ ध्वस्त. लोगों ने पूल टूटने का वीडियो रिकॉर्ड किया. 1750 करोड़ की लागत से बन रहा है नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट. बिहार के भागलपुर में यह पूल गिरा है. दो साल पहले भी इस पूल का हिस्सा गिरा था. सुल्तानगंज- अगुवानी के बीच बन रहा पूल गिरा.