Bhagalpur News: प्रो वीसी से की बात...और फेंक दिया मोबिल
Jul 26, 2022, 12:38 PM IST
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilkamanjhi University Bhagalpur,) में स्थाई कुलपति की नियुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जा रही है. इसी बीच वार्ता के लिए छात्र नेता प्रो वीसी के आवास पहुंचे, और अचानक उन पर मोबिल फेंककर फरार हो गए.जानकारी के मुताबिक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ रमेश कुमार (Pro-VC of Tilkamanjhi University) पर वार्ता के दौरान अंग क्रांति सेना और अखिल बिहार छात्र एकता संयोजक ने उनपर मोबिल फेंक (throws ink) दिया.