Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी, Bhagalpur के Pirpainti में गिरा एक और ब्रिज
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुलों के गिरने सिलसिला लगातार जारी है. खासकर भागलपुर की बात करें तो वहां पिछले 15 दिनों तीन पुल गिर चुके हैं. ऐसे में एक फिर भागलपुर के पीरपैंती से पुल गिरने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि पहले से ही पुल को जर्जर घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद आज पानी की तेज बहाव में पुल बह गया. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती के चौखंडी में यह गिरा है. वहीं पुल के गिरने से आवागमन प्रभावित हो गया है. देखें वीडियो.