Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन को मिला Eastern Railway का पहला बम बास्केट, जानें खासियत
Bhagalpur Railway Station: भागलपुर स्टेशन के आरपीएफ को रेलवे बोर्ड की ओर से पहला बम बास्केट मिला है. बता दें ईस्टर्न रेलवे का पहला बम बास्केट भागलपुर को दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 300 किलोग्राम वजन के इस बास्केट की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. इसमें दो किलोग्राम तक के बम रखकर विस्फोट या डिफ्यूज किया जा सकेगा. देखें वीडियो.