भागलपुर की बेटी पायल शर्मा ने उपचुनाव में रचा इतिहास, बन गई सबसे कम उम्र की मुखिया
May 27, 2023, 22:19 PM IST
बिहार के भागलपुर जिले के कुमैठा पंचायत में हुए मुखिया के उपचुनाव में पूर्व मुखिया अनीता देवी की बेटी पायल शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. पायल ने बिहार के इतिहास में सबसे कम उम्र में मुखिया बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 21 वर्ष की पायल शर्मा ने सरोज चौधरी को 193 वोट से हरा दिया है. इस उपचुनाव में खास बात ये रही कि. 21 वर्षीय पायल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया है. पायल ने पूर्व मुखिया रामलाल चौधरी के पुत्र सरोज चौधरी को करारी शिकस्त दी है. इस चुनाव में पंचायत के कई प्रतिष्ठित लोगों ने पायल का साथ दिया. के के झा, सौरव झा, प्रिंस कुमार, मनोज झा, पप्पू यादव, के साथ मिथुन यादव समेत परिमल कुमार झा, शुभेंदु शेखर झा और मनोज कुमार झा जैसे कार्यकर्ताओं ने पायल का खूब साथ दिया. पायल के साथ-साथ उनके समर्थक काफी खुश हैं.