Siwan Lok Sabha Seat: Hena Shahab के चुनावी रण में हिजाब के साथ भगवे का भी संगम, जानें सियासी मायने?
Hena Shahab Siwan Lok Sabha Seat: बिहार के सीवान लोकसभा सीट से बाहुबली शहाबुद्दीन की बेगम हिना शहाब (Hena Shahab) से चुनावी मैदान में आ चुकी हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में खास बात यह है कि बाहुबली की बेगम के चुनावी रण में हिजाब के साथ भगवा का भी संगम है. हिजाब और भगवे के संगम के सियासी मायने समझिए इस वीडियो में.