21 अगस्त को भारत बंद, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का आह्वान
सौरभ झा Tue, 20 Aug 2024-8:58 pm,
Bharat Bandh News: एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और कई दलित संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को राज्यों को एससी/एसटी आरक्षण में सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी, जिसके बाद देशभर में बहस छिड़ गई है. समिति ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन और निजी कार्यालयों पर असर पड़ सकता है, लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.