हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का हल्ला बोल
Apr 11, 2023, 22:33 PM IST
बीजेपी के नेताओं के आह्वान पर नेता और कार्यकर्ता एक साथ सचिवालय घेराव करने प्रभात तारा मैदान पहुंचे. हेमंत सरकार मुर्दाबाद और गद्दी खाली करो कि जनता आती है कि नारे के साथ बीजेपी सचिवालय का घेराव किया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समक्ष बैरिकेडिंग की दूसरी तरफ प्रशासन की टीम मुस्तैद थी और लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हुजूम बैरिकेडिंग के पास पहुंचा. बैरिकेडिंग के पास पहुंचने के बाद प्रशासन की तरफ से उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन भीड़ में उस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे की तरफ कूच किया. वीडियो देख जानिए जानिए पूरी रिपोर्ट.