Bharatpur LIVE Murder: जमीनी रंजिश फिर बनी हत्या की वजह, युवक को 8 बार ट्रैक्टर से कुचला, वीडियो वायरल
Wed, 25 Oct 2023-4:16 pm,
बयाना के भरतपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश हत्या का कारण बन गई. हत्या के इस मामले में क्रूरता को आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक लेटे हुए शख्स के ऊपर कम से कम 8 बार ट्रैक्टर चलाता है. वीडियो में आरोपी युवक को बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करते हुए साफ नजर आ रहा है. जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया.