Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का इस हरियाणवी डांसर पर आया दिल, वीडियो हुआ जमकर वायरल
Jan 20, 2023, 09:11 AM IST
Pawan Singh New Song : सोशल मीडिया पर 'लहंगा लहक जाई' गाने में पवन सिंह संग सपना चौधरी का डांस जमकर हो वायरल रहा है. फैंस गाने को कर रहे हैं खूब पसंद. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर की तारीफ. बता दें कि सपना खेसारी के बाद अब पवन सिंह के साथ उड़ाया गर्दा.