रितेश पांडे से अंजली झा से क्यों कहा `बहियाँ जो हमरी पकड़ी`
Sep 11, 2022, 15:00 PM IST
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज और अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बना चुके भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर रितेश पांडे के दीवाने बड़ी संख्या में हैं. फैंस को उनके गाने का इंतजार बेसब्री से रहता है. उनका कोई भी गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है.